बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार के एन पान मसाला सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल छेत्र में स्थापित है जिसके धूल डस्ट से पर्यावरण और वहां आसपास रहने वालो लोगो को बीमारियों का खतरा बना रहता है, जिसके चलते कई बार शिकायत होने के बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया
सोचने का विषय है अधिकारी इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे पाते जबकि विशाल आबादी वाला छेत्र सिरगिट्टी है, के एन पान मसाला पर जी एस टी, पर्यावरण, ड्रग विभाग श्रम विभाग सहित सभी विभागों को इस पर गंभीरत से संज्ञान लेना चाहिए
वहां सिक्यूरिटी गार्डों का पी एफ नहीं कटता प्रोडक्शन परमिशन कम समय का है लेकिन 24घंटे प्रोडक्शन होता है फिर भी इस पर कोई विभाग संज्ञान नहीं लेता,
के एन पान मसाला के साथ तंबाखू पैकिंग करता है जबकि तंबाखू का परमिशन ही नहीं है उसके बाद भी खुली छूट शासन प्रशाशन के नियमों का पालन नहीं कर रहा है फिर भी जानकार अधिकारी इधर झांकते नहीं है यह शासन प्रशाशन के ऊपर बड़ी सवाल है अब देखने वाली बात है क्या अब के एन पान मसाला फैक्ट्री सिरगिट्टी पर शासन प्रशाशन ध्यान देता है कि ठंडे बस्ते में डाल देगा

