बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरूम का अवैध उत्खनन का गोरख धंधा करने वालो के हौसले इस तरह बुलंद है कि शासन प्रशाशन का कोई डर भय नहीं रहा
धड़ल्ले से अवैध मुरूम का व्यापार चल रहा है लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी को इसकी सुध तक नहीं अवैध मुरूम का काम करने वालों के मन से शासन प्रशाशन का डर निकलना सोचने का विषय है,
आखिर कार अवैध उत्खनन को बढ़ावा दे कौन रहा है जिसके चलते शासन प्रशाशन का डर तक नहीं रहा इनके मन में
दिन के उजाले और रात के अंधेरे में भी उत्खनन रुक नहीं रहा है 24घंटे सप्लाई चल रहा है लेकिन विभाग कर क्या रही है
जानकारों ने बताया कि आखिर मुरूम निकल कहा से रहा है और कौन निकाल रहा है इसकी जानकारी होते हुए भी अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे है आखिर क्यों ?

