बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

सूत्रों से मिली जानकारी के 11/11/2025को प्राथना भवन में आए हुए आवेदन निरीक्षण के बाद रेत घाट ठेका हो गया उसके बाद भी जारी नहीं की जानकारी खनिज विभाग ने तानाशाही रवैया अपना रही है खनिज विभाग
इससे यह साबित हो रहा है कि खनिज विभाग में तानाशाही रवैया चल रहा है जिसके चलते ठेका होने के बाद भी सार्वजनिक नहीं किया गया न जानकारी दी गई किसको मिला ठेका कितने घाट का हुआ ठेका
जनता का सवाल
जनता का सवाल यह है कि खनिज विभाग इस तरह के रुख क्यों अपना रहा क्या जनता के बीच जानकारी देना उचित नहीं समझ रहा है
अब देखने वाली बात है जिला कलेक्टर इस खबर के बाद रुख क्या अपनाती है क्या खनिज विभाग के लिए कोई गाइड लाइन जारी होती है कि नहीं

