Baster arvind mishra shiv tiwari

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सरहद पर स्थित नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बीते तीन दिनों से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान DRG जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में पापा राव की पत्नी भी शामिल है, जो लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय थी।
जवानों ने दिखाया जज़्बा — कंधे पर ढोकर लाए शव
ऑपरेशन के बाद जवानों की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें DRG के जवान नक्सलियों के शवों को कंधे पर उठाकर ला रहे हैं। यह तस्वीर इस बात का सबूत है कि जवानों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया।
3 दिन चला था बड़ा ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, बीते तीन दिनों से नेशनल पार्क क्षेत्र में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चल रहा था। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों के ठिकानों की घेराबंदी कर मुठभेड़ को अंजाम दिया।
सुरक्षाबलों को मौके से हथियार, गोला-बारूद और नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है।

