Bilaspur arvind mishra shiv tiwari


सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार तिफरा से सिरगिट्टी को जोड़ने वाली ब्रिज पर सुबह गाड़ियों की लंबी कतार दोनों तरफ लग गई जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा
सोचने का विषय है कि जिला प्रशासन हर मंगल वार टी एल बैठक लेकर जिले के काम काजो की समीक्षा बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी लेते है उसके बाद भी क्या हो रहा है
सूत्रों ने बताया कि ब्रिज के ऊपर गड्ढे है खंभे है लेकिन लाइट नहीं ब्रिज के ऊपर धूल डस्ट दिनभर उड़ते रहता है रात को पूरा ब्रिज अंधेरा रहता है जिसके चलते आय दिन कोई न कोई ब्रिज के ऊपर गिरते रहते है उसके बाद भी मरम्मत नहीं हो रहा है
जनता का सवाल
अब देखने वाली बात है ब्रिज के ऊपर गड्ढे ढकते है लाइट लगती है कि नहीं की इसी प्रकार खाना पूर्ति करके छोड़ देंगे

