Bilaspur arvind mishra shiv tiwari

बिलासपुर शहर में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। शनिचरी बाजार जूना बिलासपुर करबला और दयालबंद क्षेत्र में पागल कुत्ते ने एक ही दिन में कई लोगों पर हमला घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है और लोग जरूरी काम के बिना घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

स्थानीय निवासी का कहना है कि “आज हालात ऐसे हो गए हैं कि सड़क पर चलते हुए बच्चों और बुज़ुर्गों को लगातार डर सताता है। शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या रोज़ बढ़ रही है,
लेकिन नगर निगम सिर्फ कागज़ों में योजनाएं बनाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी मान लेता है।” नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन केवल किसी बड़ी घटना के बाद थोड़े समय के लिए अभियान चलाता है, जिसके बाद स्थिति फिर से जस-की-तस हो जाती है।

लोगों की माँग है कि प्रशासन केवल “काग़ज़ी योजनाओं” तक सीमित न रहे, बल्कि कुत्तों के नियमन एवं टीकाकरण की निरंतर निगरानी करे,बिलासपुर में भी सख़्त और स्पष्ट नीति लागू की जाए — तभी लोगों को राहत मिलेगी,” — स्थानीय नागरिकों की मांग

