Bilaspur arvind mishra shiv tiwari




स्कार्पियो चालक ने नशे में मचाई तबाही: बाइक व तीन कारों को ठोकर मारने के बाद मकान से जा टकराई गाड़ी, पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर। शहर में बीती रात तेज रफ्तार और नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। मिली जानकारी के अनुसार जयंत जोशी, पिता लक्ष्मी नारायण जोशी, निवासी पारिजात कैसल रिंग रोड–2, जो पूर्व में पुलिस विभाग में फॉलो गार्ड की ड्यूटी पर तैनात रह चुका है, ने नशे में वाहन चलाते हुए ऐसा तांडव मचाया कि इलाके के लोग देर रात तक दहशत में रहे।
घटना 27 खोली मेन रोड क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि जयंत जोशी शुक्रवार देर रात जांजगीर–चांपा से बुकिंग कर वापस बिलासपुर लौटा था। रात करीब 1:30 बजे वह नशे की हालत में अपनी स्कॉर्पियो (क्रमांक CG10CB 8777) तेज रफ्तार में चला रहा था। इसी दौरान नियंत्रण खो बैठा और पहले एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार बाल-बाल बच गए, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद चालक की लापरवाही यहीं नहीं थमी। स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर आगे बढ़ी और तीन अन्य कारों को भी ठोकर मार दी, जिससे दो कारों को भारी नुकसान पहुँचा।
लगातार टक्करें मारने के बाद भी स्कॉर्पियो नहीं रुकी। थोड़ी दूर जाकर यह सीधा एक मकान के मुख्य द्वार और दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकान के दरवाजे और बाहरी हिस्से को गंभीर क्षति पहुँची। रात के समय हुए इस हादसे से इलाके में अफरा–तफरी मच गई। लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पता चला कि चालक नशे की हालत में था और वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लिया और चालक जयंत जोशी को हिरासत में ले लिया। प्राथमिक जांच में नशे की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी आवश्यक धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इस लापरवाही से कई लोगों की जान जा सकती थी।
घटना ने दोबारा साबित किया है कि नशे में वाहन चलाना केवल कानून का उल्लंघन ही नहीं, बल्कि सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रही है और क्षतिग्रस्त वाहनों व मकान मालिकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

