बिलासपुर// छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस के सचिव किरण तिवारी को रायपुर में आयोजित कांग्रेस महाधिवेशन में मिली अहम एवम् बडी जिम्मेदारी । किरण तिवारी को जिम्मेदारी के रुप में प्रोटोकॉल समिति में रखा गया है गौरतलब है इससे पहले भी श्रीमती किरण तिवारी को प्रदेश नेतृत्व ने कई अहम ज़िम्मेदारी दी थी । अभी वर्तमान में प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस का दायित्व निभा रही हैं साथ ही साथ बेलतरा विधानसभ में एक नए आवाज के रुप उभर रही हैं। इस दौरान बेलतरा विधानसभा एवम् मस्तूरी विधानसभा के कांग्रेसियो ने नवीन ज़िम्मेदारी के लिए खुशी जाहिर कर प्रदेश सचिव किरण तिवारी को शुभकामनाएं प्रेषित की।



