मल्हार// भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर जिला नेतृत्व के दिशा निर्देश पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत् शक्तिकेन्द्र रैलहा के बूथ संख्या 259 एवम् पटाईडीह बूथ के 290 बूथ क्रमांक में बूथ सशक्तिकारण अभियान को लेकर बतौर प्रभारी मिस्टर इंडिया भार्गव (भाजयुमो महामंत्री मल्हार मंडल) द्वारा आवश्यक कामकाजी बैठक लेकर आवश्यक रूपरेखा एवम् कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही किया गया । इस दौरान पताईडीह बूथ क्रमांक 290 एवम् रैलहा बूथ क्रमांक 259में बूथ सशक्तिकरण अभियान के विषय में विस्तार से चर्चा कर जानकारी प्रभारी द्वारा दिया गया । आज के उक्त बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान में विशेष रूप से प्रभारी मिस्टर इंडिया भार्गव, वरिष्ठ भाजपाई अमरसिंह ठाकुर,बूथ अध्यक्ष बाजेराम डहरिया, बूथ अध्यक्ष गंगाराम यादव, बूथ सचिव, बूथ पालक, बीएलए 2 ,सक्रीय व सामाजिक कार्यकर्ता रूपचंद टंडन, घनश्याम भार्गव, सुरेंद्र काठले, रामगुलाल यादव, अभिनव डहरिया, मनहरण यादव, रामचरित यादव, हरि सोनवानी, संजय जांगड़े, चन्द्र प्रकाश दिनकर एवम समस्त बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बता दें कि उक्त अभियान को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश भर में अपनी चुनाव अभियान में जुट गए है चाहे आंदोलन, प्रर्दशन हो या संगठन विस्तार हो या फिर समय समय पर चलाएं जा रहे अभियान हों इस तरह से भाजपा 2023 को लेकर कार्य कर रहे हैं। पताईडीह बूथ क्रमांक 290 में बैठक के पश्चात् पताईडीह के वरिष्ठ भाजपाई अमरसिंह ठाकुर के निवास जाकर उनका हालचाल भी जाना साथ ही उनका मार्गदर्शन लिया। ज्ञात हो कि भाजयुमो महामंत्री युवा नेता मिस्टर इंडिया भार्गव बतौर प्रभारी मेरा बूथ सबसे मजबूत अंतर्गत मस्तूरी, मुड़पार, हिर्री में भी भाजपा संगठन के लिए काम किए हैं साथ ही साईबर विस्तारक अभियान में बसन्तपुर शक्तिकेंद्र अंतर्गत समस्त बूथों पर भी बतौर प्रभारी का जिम्मा संगठन ने सौंपा था ।





