पामगढ़// जांजगीर चांपा जिले के विधानसभा पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे की अनुशंसा से करोड़ो के कार्य स्वीकृत हुए आपको बताते चलें की लीलागर नदी के किनारे बसे विभिन्न प्रभावित गांवों को विधायक के प्रयासों एवम् अनुशंसा से बनने वाले पुल से लाभान्वित होंगे ।
क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर विधायक श्रीमति इंदू बंजारे प्रयासरत रहती हैं, पामगढ़ के विकास में एक कड़ी और जोड़ते हुए पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक की अनुशंसा से लीलागर नदी किनारे
(1) ग्राम पंचायत ढाबाडीह व विद्याडीह टांगर के मध्य नदी मे पुल निर्माण लागत राशि – 5 करोड़
(2) ग्राम पंचायत जोगीडीपा व मुरली के मध्य कंजी नाला मे पुल निर्माण लागत राशि – 1 करोड़ 86 लाख 83 हजार रुपए
दोनो निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़ 86 लाख 83 हजार रुपए का प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुआ है




