बिलासपुर// भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर
ने भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष निखिल केसरवानी के नेतृत्व में
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला फूंक कर पूरे छत्तीसगढ़ के जन आक्रोश को प्रदर्शित किया । साथ ही नारेबाजी कर प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल दागे जिला अध्यक्ष केशरवानी ने कहा कांग्रेस सरकार प्रतिदिन कानून की धज्जियां उड़ाते दिखते हैं जबकि गरीब जनता आवास के लिऐ तरस रहे हैं किंतु सरकार गरीबों की न सुनकर गांधी परिवार की एटीएम बने हुए हैं
●कांग्रेसी सत्ता में प्रतिदिन होती हत्याओं और दैनिक समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ पर विभिन्न मीडिया माध्यमों से
*हत्या लूट मोब्लिंचिंग घोटाला* ब्रेकिंग न्यूज़ में प्रमुख रूप से आमजन हताश परेशान और अशांत प्रादेशिक वातावरण से हलाकान जनता…
●आज बेमेतरा में मोब लिंचिंग से हुई भुनेश्वर साहू जी कि अस्थि ठंडा भी न हुई 2 और के शव मिल गये…
●अपने 4.5साल के कोंग्रेसी काल मे चरमराई कानून व्यवस्था को बत से बत्तर करती भूपेश कांग्रेस सरकार
●बहार वालो को मुवावजा 50-50 लाख प्लस धरना
छत्तीसगढ़या नौजवान के लिए महज 10 लाख
पीड़ित परिवार से भी न मिल सके मुख्या जी और दावते उड़ाने में मग्न…




