मस्तूरी। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवम् पामगढ़ विधान सभा के पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर ने 26अप्रेल को मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ध्रुवाकारी के पिछड़े वर्ग मुहल्ला में साहू समाज, कुर्मी समाज,कलार समाज एवं यादव समाज आदि समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर बहुजन समाज पार्टी के विचार धारा से अवगत कराया।
ध्रुवाकारी के बाद ग्राम मानिकचौरी में अनु. जाति मुहल्ले में भी बैठक किया 1 मई को पचपेड़ी में आयोजित चार सेक्टर के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक को सफल बनाने के लिए उपस्थित लोगों से अपील किया । आपको बताते चले कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इस बार मस्तूरी विधानसभा में बसपा लगातार जन सम्पर्क एवम् संगठन को मजबूत कर रही हैं। लिहाजा इस बार बसपा के प्रदेश प्रभारी एवम् पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर काफी सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं एवम् सभी बूथों एवम् सेक्टरों मे सम्मेलन व जनसंपर्क करते दिखाई दे रहे हैं।



