पामगढ़// पामगढ़ क्षेत्र अंर्तगत कोसीर में महंत सीएससी सेंटर होने से ग्रामीणों को मिल रहा विशेष सुविधाएं । इससे ग्रामीण अत्यन्त ही उत्साहित एवम् लाभान्वित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो महंत सीएससी सेंटर में सभी प्रकार की सुविधा हैं एवम् हमारे ग्राम कोसीर के साथ साथ प्रभावित अन्य ग्रामों के ग्रामीण भी सीएससी सेंटर खुलने से काफी फायदेमंद महसूस कर रहे है। आपको बताते चलें कि महंत सीएससी सेंटर पिछले काफी वर्षो से ग्राम कोसिर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं


