—————————————————–
🇪🇺🇪🇺🇪🇺🐘🐘🐘🐘🇪🇺🇪🇺🇪🇺
मस्तूरी। प्रदेश के सबसे लंबा विधानसभा मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम डंगनिया में गांव चलो अभियान के तहत पूर्व विधायक एवम् प्रदेश प्रभारी बसपा श्री दाऊराम रत्नाकर के नेतृत्व में रात्रि कालीन बैठक किए। बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को पूर्व विधायक श्री दाऊ राम रत्नाकर ने संबोधित किया अपने संबोधन में कहा ग्राम डंगनिया के लोग मा. साहब कांशीराम जी के 1984 लोक सभा चुनाव से बहुजन समाज पार्टी में जुड़े हुए हैं । उस समय के पुराने कार्यकर्ता श्री राजकुमार सोल्डे जी, श्री मनराखन टंडन जी बुजुर्ग हो चुके हैं। परन्तु पार्टी मिशन के प्रति निष्ठा एवं लगन आज भी बरकरार है।
पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर से मिलने के बाद बुढ़ीखार के सदभावना सम्मेलन सहित शिवरीनारायण, पामगढ़ कान्ड के दौरान नेहरू चौक बिलासपुर के धरना आंदोलन जैसे कई पुरानी यादों को ताजा करते हुए। उत्साह और प्रसन्नता के साथ इस बार मस्तुरी विधानसभा में बसपा के विजय पताका फहराने के लिए उपस्थित ग्रामीणों से ही अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक एवम् प्रदेश प्रभारी दाऊराम रत्नाकर, श्री केदारनाथ घृतलहरे विधानसभा अध्यक्ष ,श्री धनेश्वर कश्यप कोषाध्यक्ष, श्री नरसिंह भार्गव, श्री फिरत पाटले, एवम् समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।



