जांजगीर,,, शिव तिवारी



जांजगीर जिले के समस्त देसी एवं विदेशी शासकीय मदिरा दुकान के सुरक्षा कर्मियों ने आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन सुरक्षा कर्मियों ने कहा की हमारा ड्यूटी 8घंटे की है पिछले 5वर्षो से एजेंसियों के द्वारा हमे 12घंटा ड्यूटी कराया जा रहा है19/6/2024 csmcl रायपुर से आदेश जारी हुआ था शराब दुकान के कर्मचारियो को अतिरिक्त ड्यूटी का वेतन माह अप्रैल से दीया जाय करके आदेश किया गया था, जबकि सेल्स मैन सुपरवाइजर को दीया गया और सुरक्षा कर्मियों का नहीं दिया गया सुरक्षा कर्मियों के साथ जिस प्रकार जायती हो रहि है सही नही है, शासन प्रशासन को गंभीरता से देखते हुऐ अगर आदेश किया गया है तो उस एजेंसियो को आदेशित करके वेतन दिलाना चाहिए, सुरक्षा कर्मी दीन रात, 12घंटा ड्यूटी करते हैं अभी अभी सुचना मिला की बिलासपुर जिले में 10700दीया गया वही जांजगीर जिले में 9000 डाला गया एक ही संभाग में दो अलग अलग सैलरी दीया जा रहा है इसमें शासन प्रशाशन को विशेष ध्यान देना चाहिए ये कैसी नीति अलग अलग सैलरी डाला जा रहा है अधिकारी मौन है, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है जो सुशासन की सरकार है अब देखने वाली बात है की अलग-अलग जिलों में अलग-अलग सैलरी दिया जा रहा है क्या सरकार ऐसे एजेंसियो पर कार्यवाही करती है जहां बिलासपुर जिले के सुरक्षाकर्मी का अलग वेतन और जांजगीर जिले में काम करने वाले सुरक्षा कर्मियों का अलग वेतन अब देखते हैं सरकार इस पर संज्ञान लेती है कि नहीं सुरक्षा कर्मियों को सही न्याय मिल पाता है कि नहीं की एजेंसी या हावी रहेगी या शासन के नियम कानून से चलेगी

