बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी




बिलासपुर देसी विदेशी शासकीय मदिरा दुकान में कार्य कर रहे सुरक्षा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ,
सुरेश मरावी ने बताया की हमारा ,वेतन 22861रूपए हो गया है उसके बाद भी हमे 10700रूपए दीया गया,
हमारी ड्यूटी 8घंटे की है हमसे 12 घंटा ड्यूटी लिया जाता है, हमने ठेकेदार से भी चर्चा कीए उसने पल्ला झाड़ दीया, हम परेशान होकर विज्ञापन देने आए हैं साशान हमारी ओर ध्यान दे,
अब देखने वाली बात है छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, क्या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शराब दुकान में कार्य करने वाले सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि हमे विष्णु देव साय की सरकार पर पूरा भरोसा है की जिस प्रकार एजेंसी हमारे साथ आदेश के बाद भी धोखा धडी कर रही है वही आदेश आने के बाद सेल्स मैन और सुपर वाइजर का वेतन बड़ के जो आदेश हुआ उसके आधार पर उन्हे पूरा वेतन मिला और हमारा भी आदेश होने के बाद 10700दीया गया जबकि हमे 22861रूपए मिलना था लेकिन एजेंसियो के द्वारा हमे नहीं दीया गया अब शासन प्रशासन से उम्मीद है कि हमे हमारा सही वेत्तन दिलाया जाय

