बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी





हाईटेक बस स्टैंड बिलासपुर बना कीचड़ और गंदगी का घर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के क्षेत्र का यह हाल नगर निगम की घोर लापरवाही देखने वाली बात की क्या इस ख़बर के बाद नगर निगम हाईटेक बस स्टेंड की साफ सफाई में ध्यान देता है की नही
जगह जगह गड्डे जल भराव कीचड़ गंदगी से भरा हुआ है हाईटेक बस स्टेंड नगर निगम कुंभ कर्ण की निंद सोया हुआ है, यहां यूपी बिहार जगदलपुर जैसे दूर दूर तक बस संचालन होता है उसके बाद भी हाईटेक बस स्टेंड के रख रखाव में नगर निगम का कोई ध्यान नही, जबकि बिलासपुर में केंद्रिय मंत्री उप मुख्यमंत्री का निवास है उसके बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है,

