रायपुर ब्रेकिंग अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
छ ग स्टील प्लांट का अभी 2 लोग मुझे ज्ञापन सौंपे हैं,
छ ग में पहली बार 150 उद्योग बंद हुए है,
सरकार द्वारा 25% बिजली दर बढ़ा दिया गया है,
उद्योग बंद होने से राज्य सरकार को सेंट्रल gst में 9000 हजार करोड़ देते थे जो राज्य सरकार को नुकसान होगा, सरकार को क्यों समझ नही आ रहा हैं,
कोरोना काल मे पूरे देश में उद्योग बंद हुआ लेकिम छ ग में बंद नही हुआ था,
ये पहली बार छ ग में विष्णु देव साय सरकार में हो रहा हैं ऐसा,
लाखो परिवार को इसका नुकसान होने वाला हैं,
बिजली अब 7. 65 पैसे में मिलता है पहले 6.10 रुपए में मिलता था, पडोसी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में बिजली दर बढ़ा दी गई है,
उद्योग बंद होने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान होगा,
कामगारों को रोजी रोटी का नुकसान होगा, अप्रत्यक्ष रूप से लाखो लोग इससे प्रभावित होंगे, स्टील प्रोडक्शन में प्रतिस्पर्धा में छग पिछड़ जाएगा,
उद्योगपति की मजदूरी है की उसे ताला लगाना पड़ रहा है, सर से ऊपर पानी जा चूका है, सरकार को इसपर बैठ कर बात करना चाहिए ,
सालो की मेहनत पानी फिर जाएगा, जब निजी बिजली 5 रुपए है तो सरकारी बिजली 7 रुपए में क्यों मिल रही है?,
सरकार लोगो की नौकरी खाने जा रही है,
विष्णु सरकार ने क्या अभी तक एक भी आवास दिया है क्या,
भारत सरकार की ओर से 5 करोड़ आवास का दावा भी गलत हैं,
विपक्ष के विधायकों की सुरक्षा हटा दी गई है, दुर्भाग्य जनक है, जान से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए,

