अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

नवरात्रि के प्रथम दिन रात 12 बजे किन्नरों ने मां दंतेश्वरी पर चुनरी चढ़ा कर लिया आशीर्वाद*
पिछले 15 सालो से निभाते आ रही है प्रथा
जगदलपुर किन्नर समाज की अध्यक्ष रिया सिंह ने बताया नवरात्रि के पवन पर्व पर हर वर्ष किन्नरों द्वारा माता को चुनरी चढ़ा कर व्यापारियों की बरकत,सुने कोख की घरों में किलकारी,और लोगो की मन्नत पूरी करने की मांग माता द्वारा पूरी की जाती है।
किन्नर समाज द्वारा बड़े धूमधाम से चुनरी चढ़ने की प्रथा की जाती है जिसमे शहर के सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा होकर किन्नरों से आशीर्वाद भी लेते है।

