अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



नवरात्रि के पहले दिन बस्तर संभाग के सुकमा जिले में माओवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कई माओवादियों को गोली लगने का दावा किया जा रहा है. माओवादी के बटालियन के सबसे मजबूत इलाके में जवान पहुंचे हैं.
चिंतलनार थाना क्षेत्र के बोत्तालंका और इरापल्ली के जंगल को नक्सलियों की बटालियन का सबसे मजबूत इलाका कहा जाता है. यहां हमेशा नक्सल बटालियन की मौजूदगी रहती है. वहां माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पहुंची और नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है रुक रुक के फायरिंग चालू है
इस मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एएसपी ने की है.

