बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


लेकिन जिला अस्पताल में लगभग 2वर्षों से पदस्त सिविल सर्जन को इसका कोई ध्यान नहीं है, जबकि वहां ओपीडी काउंटर है सिविल सर्जन की गाड़ी वही खड़ी होती है दिन भर में कई बार मेन गेट से आना जाना होता है उसके बाद भी ध्यान नहीं है,

इस प्रकार वाहन मरीज लाने ले जाने में उपयोग हो रहा है अगर कोई घटना घटती है तो उसकी जवाबदारी कौन लेगा सिविल सर्जन या जिला प्रशाशन,
ये गंभीरता से सोचने का विषय है अब देखने वाली बात है इस खबर के बाद क्या होता है, खराब गाड़ियों की मरम्मत होता है कि पल्ला झाड़ते है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले का जिला अस्पताल जहां एंबुलेंस ओपीडी के मेन गेट में खड़ी है जिसकी चारों टायर खराब है, जिससे मरीज लाने के समय दुर्घटना होने का डर है,

