बिलासपुर शिव तिवारी

आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में लगातार कहीं ना कहीं छापेमारी चल रही है लेकिन बिलासपुर सिरगिट्टी स्थित राज श्री पान मसाला में कोई छापे मारी नहीं हुई ऐसा क्या घुट्टी पिलाई है राज श्री पान मसाला फैक्ट्री ने पता नहीं जिसके चलते खुली छूट है
सभी जानते हैं कि राज श्री पान मसाला के साथ तंबाखू परोसा जाता है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं चिंता जनक बात है
लोगो ने बताया कि पूर्व कांग्रेस की सरकार में लगातार छापेमारी होती थी लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है
जबकि ड्रग एंड फूड विभाग को पता नहीं है राज श्री पान मसाला ही बनाता है कि कोई और चीज आप सोच सकते है
यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि राज श्री पान मसाला फैक्ट्री के अंदर तंबाखू की भी पेकिंग की जाती है जिसे राज श्री पान मसाला के साथ परोसा जाता है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं ये कैसा इंसाफ है
जबकि हर महीने एक बार अधिकारियों की दबिश होनी चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं
पॉल्यूशन को लेकर वहां के लोगों ने बताया कि एक फैक्ट्री से राज श्री पान मसाला का पूर्ति नहीं हो रहा है जिसके कारण बगल में बड़ी फैक्ट्री स्थापित की गई है लेकिन अभी चालु नहीं है कुछ दिन बाद वो भी चालु कर दी जाएगी क्योंकि इस फैक्ट्री के ऊपर किसी का दबाव ही नहीं है
पेपर में बड़े बड़े ऐड दिए जाते है केशर युक्त राज श्री पान मसाला लेकिन सोचिए साथ में तंबाखू कैसे परोसा जा रहा है राज्य व केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और ऐसे गतिविधियों पर तत्काल रोक लगानी चाहिए

