बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस प्रत्याशी रिया हरिकिशन गंगवानी को जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है
चुनाव प्रचार के दौरान रिया हरिकिशन गंगवानी ने बताया की वार्ड की हर समस्या को ध्यान में रखकर कार्य करना मेरी जवाबदारी है चाहे स्वास्थ्य शिक्षा गार्डन बिजली पानी नाली आदि की समस्याओं को लेकर जनता के बीच जा रही है और जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है और रिया हरिकिशन गंगवानी ने कहा कि सिंधी कालोनी बड़ी बस्ती होने के कारण हाइ स्कूल नहीं है जिसके कारण बच्चों को दूर जाना पड़ता है,
रिया हरिकिशन गंगवानी ने वार्ड नंबर 20की जनताओ से अपिल की है कि आप मुझे अपना अमूल्य वोट का दान करे मै आपके सुख दुख में हमेशा साथ में खड़ी हु और वार्ड के विकास के लिए सदैव आपके साथ हु

