बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने 2कार को आग के हवाले कर दिया
लोगो ने बताया यह घटना रात की है जहां अज्ञात लोगों ने पहले एक कार को जलाने के बाद दूसरे कार को जलाने की कोशिश की जिसमें पहले जिस कार को जलाया वह जलकर खाक हो गया वही दूसरे कार में पीछे तरफ जलने की सुचना है
वार्ड नंबर 11 के पार्षद केसरी इंगोले ने मौके पर जाकर लोगों से मिलकर बातचित की और घटना की निंदा की आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की बात की

