कांकेर बिग ब्रेकिंग





कांकेर, ब्रेकिंग…
कांकेर,सांसद भोजराज नाग के फ़ॉलो वाहन की ठोकर से बाइक सवार 2 की मौत,1 घायल
कांकेर । सांसद भोजराज के फॉलो वाहन ने अंतागढ़ भानुप्रतापपुर मार्ग पर पोडगांव के पास बाइक सवार तीन लोगों को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा पोड़गांव के पास स्टेट हाइवे में हुआ है। बताया जा रहा है हादसा के समय निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य गुप्तेश उसेंडी के समर्थक जीत का जश्न मना रहे थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हुए इस घटना से राजनीति भी गरमा गया है। मृतकों के नाम गिरधारी समरथ व खुमेश्वर समरथ बताए जा रहा है जबकि टामेश्वर देहारी घायल हुआ है जिसका ईलाज अंतागढ़ अस्पताल में जारी है।

