भिलाई अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम
इससे पूर्व 10 मार्च को भी ईडी ने दी थी दाबिश अब सीबीआई ने की छापेमारी
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घरों में आज सुबह सीबीआई की टीमें जांच करने पहुंची। रायपुर और भिलाई के घर पर सीबीआई की टीम जांच कर रही है। घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके घर पर छापा मारा था
2,161 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच चल रही है। ईडी की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बघेल के घर के बाहर जमा होकर विरोध किया था। आज भी प्रदर्शन की आशंका के चलते बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है

