रायपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



अभिषेक पल्लव के घर पर भी CBI ने दी दबिश, पूर्व सीएम समेत दिग्गजों के घर भी चल रही कार्रवाई
मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेश के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी जांच की जा रही है। वहीं पूर्व IAS अनिल टूटेजा और IPS आरिफ शेख के घर भी CBI की टीम ने दबिश दी है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। वहीं दुर्ग के पूर्व एसपी और IPS अभिषेक पल्लव के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा है

