बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सिरगिट्टी मरघट के बगल में तालाब है जिसमें से अवैध रूप से मिट्टी निकालकर बेचा जा रहा है खनिज विभाग ने दिन में कार्यवाही तो की लेकिन रात में सैकड़ों गाड़ी मिट्टी निकालकर बेचने का आशीर्वाद भी दिया गया है जिसके चलते दलाल मिट्टी रात में निकालकर बेच रहे है, बिना डर भय के,
छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार है जहां अवैध उत्खनन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा स्पष्ट तौर पर अधिकारियों से कहा गया था लेकिन बिलासपुर जिले में कुछ अलग ही हो रहा है यहां अवैध उत्खनन फलते फूलते नजर आ रहा है,
यह पहली अवैध उत्खनन नहीं है इसके पहले सिरगिट्टी में वही थोड़ी दूर में एक तालाब की पूरी मिट्टी निकालकर दलाल ने बेच दिया था जिस पर खनिज स्पेक्टर से मीडिया ने बात की तो अधिकारी ने कहा था 90हजार के आसपास का जुर्माना किया गया है जिसके बाद सैकड़ों गाड़ी मिट्टी इसी दलाल ने निकालकर बेच दिया खनिज विभाग ने दुबारा कार्यवाही नहीं किया, इसी प्रकार इस तालाब में एक बार कार्यवाही तो किया लेकिन दलाल दिन में न निकालकर रात में सैकड़ों गाड़ी मिट्टी निकालकर बेच रहा है दलाल जानता है कि एक बार कार्यवाही हो गया पिछले बार की तरह दुबारा कार्यवाही नहीं होगा,
जानकारों ने बताया सोचने वाली बात है इन अवैध उत्खनन करने वाले दलालों को शक्ति कौन देता है जिसके चलते अधिकारी भी इन्हें रोक नहीं पा रहे है अब देखने वाली बात है इस खबर के बाद खनिज विभाग अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने में सफल होती है कि नहीं

