बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


आपको बता दे की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध मार्केटिंग सेंटर संचालित है संचालन कर्ताओं के पास ना कोई दस्तावेज है और ना कुछ इसके बाद भी धड़ल्ले से मार्केटिंग सेंटर संचालित कर रहे है, जिसमें लगभग आदिवासी क्षेत्र से हजारों बच्चों को मार्केटिंग के नाम पर गुमराह करके लाया जाता है और उनसे पैसा भी लिया जाता है प्रति व्यक्ति से 18500लिया जाता है,
सूत्रों ने बताया की इस प्रकार संचालन मानव जीवन के लिए घातक है जिस प्रकार यहां बच्चों को गुमराह करके लाया जाता है सब गरीब परिवार के है कम्पनी यहां उनसे प्रोडक्ट बिकवाने का काम करती है, और जो संचालन करता है वह इनके पीछे लाखों कमा रहे है, और गरीब बच्चों को जाब दिलाने के नाम पर लाते है, इनके दलाल जो है सक्रिय है जो आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को गुमराह करके लाते है फिर भी इन्हें इस प्रकार की छूट और कोई कार्यवाही नहीं,
अभी हाल में वार्ड नंबर 12के पार्षद और तिफरा जोन अध्यक्ष विजय मरावी ने अवैध मार्केटिंग सेंटर का निरीक्षण किया जहां मार्केटिंग सेंटर अवैध पाया गया उसके बाद उसने मार्केटिंग सेंटर को बन्द करने के लिए कहा और चला गया लेकिन उसके बाद भी न तो मार्केटिंग सेंटर बंद हुआ न इस पर किसी अधिकारी ने कार्यवाही की, यह सोचने वाली बात है कि जन प्रतिनिधि के कहने के बाद भी इनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, जबकि पार्षद ने कहा था सुशासन की सरकार है ऐसे अवैध कार्य के लिए सुशासन की सरकार में कोई जगह नहीं है इसे बंद करो उसके बाद भी धड़ल्ले से चल रहा है,
संचालन करता को सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि के कहने से भी डर नहीं है सुशासन की सरकार में अपने ही जनप्रतिनिधि के आवाज उठाने से कार्यवाही नहीं हो रही है सोचने वाली बात है इस खबर के बाद इस मार्केटिंग सेंटर पर कार्यवाही होती है या फिर दोनों हाथ से आशीर्वाद प्रदान करते है

