Bilaspur arvind mishra shiv tiwari


छ, ग,सर्व आदिवासी समाज पंजीयन क्रमांक 4230 ब्लाक स्तरीय शाहिद वीर नारायण जी की स्मृति दिवस ग्राम पंचायत खजुरी ब्लाक तखतपुर जिला बिलासपुर में 28 दिसम्बर 25 को मनाया गया इस कार्यक्रम मे श्री राजीव ध्रुव जी प्रदेश महासचिव युवा प्रभाग छ, ग सर्व आदिवासी समाज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीद वीरनारायण सिह का जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष,समाज एवं राष्ट्र के लिये अनुपम विशाल है,उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओ में देश भक्ति एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम बढ़ता है,साथ ही आदिवासी जन नायकों की गौरव शाली इतिहास से जुड़ने की प्रेरणा मिलती हैं।राजीव जी ने कहा कि शहीदों के आदर्शों पर चलकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है, समाज के युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार पर ध्यान देने के साथ ही नशा से दूर रहने को भी कहा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जन समुदाय ने शहीद वीर नारायण सिंह जी के त्याग,संघर्ष, एवं बलिदान को श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया ,इस कार्य क्रम में श्रीमती वंदना उइके जी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग,श्री सुरेन्द्र प्रधान जी प्रदेश उपाध्यक्ष,श्री वेद सिह मरकाम जी प्रान्त संपर्क प्रमुख वनवासी विकास समिति, श्री जितेंद्र ध्रुव जी प्रान्त प्रमुख युवा आयाम वनवासी विकास समिति, श्री सुनील कुमार श्याम जी संरक्षक,श्री कौशल मरावी जी प्रदेश सह सचिव,श्री देव सिह पोर्ते जी जिलाध्यक्ष ,श्री दिलीप ध्रुव जी जनपद सदस्य,श्री मुकुंद नेताम जी सचिव,श्री धनेश्वर नेताम जी कोषाध्यक्ष,श्री लव सिह सिदार जी युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष, श्री के, एस, मार्को जी समाज प्रमुख,श्री नितिन प्रधान जी जिला उपाध्यक्ष,श्री श्रवण मरावी जी,श्री संतोष नारायण जी,ब्लाक अध्यक्ष तखपुर,श्रीमती सावित्री ध्रुव जी ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रभाग,श्रीमती सुनीता ध्रुव जी ब्लाक उपाध्यक्ष,बड़ी संख्या में समाज प्रमुख, मातृ शक्ति, पितृ शक्ति, युवा शक्ति, एवं 15 आदिवासी नृत्य दल उपस्थित रहे।।

