Bilaspur arvind mishra shiv tiwari


नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने किया निर्माणाधीन प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण.. नगर निगम कमिश्नर के साथ मौके पर पहुंचे पदाधिकारी..
प्रेस क्लब बिलासपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आज निर्माणाधीन प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यक्ष अजीत मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय क्रांति तिवारी, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव, बिलासपुर नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के साथ मौके पर मौजूद रहे..
निरीक्षण के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त से चर्चा करते हुए कहा कि प्रेस क्लब का भवन बीते कई महीनों से बंद पड़ा है, जिससे पत्रकारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से मांग रखी कि भवन का 15 दिनों के भीतर रेनोवेशन कार्य पूर्ण कर प्रेस क्लब को सौंपा जाए..
अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि प्रेस क्लब भवन के बंद रहने से पत्रकारों के बैठने, कार्य करने और संवाद स्थापित करने की सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं, पत्रकारों को न तो उचित बैठक स्थल मिल पा रहा है और न ही सामूहिक गतिविधियों के लिए कोई स्थान उपलब्ध है, जिससे दैनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है..
उन्होंने नगर निगम से आग्रह किया कि पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुए प्रेस क्लब भवन का नवीनीकरण शीघ्र पूरा कर इसे पुनः चालू किया जाए, ताकि शहर के पत्रकारों को एक सशक्त और सुव्यवस्थित कार्यस्थल मिल सके.. नगर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया..

