बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी




सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी वार्ड नंबर 12में अवैध मार्केटिंग सेंटर संचालित है जिसकी जानकारी नगर निगम और जिला प्रशाशन को है उसके बाद भी इस अवैध मार्केटिंग सेंटर पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है,
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे अवैध संचालन को बढ़ावा देने में जिला प्रशाशन और नगर निगम की अहम भूमिका है, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदिवासी समाज से आते हैं यहां जितने भी बच्चे हैं सब वनांचल क्षेत्र के हैं यहां आने से पहले दलालों के माध्यम से इनसे पैसे लेकर इनको लाया जाता है बच्चो से कहा जाता है कि कोई तुमसे कुछ भी पूछे बात नहीं करना है यहां से सेंटर और सेंटर से किराए के मकान जहां रहते है वहां वापस आना है इस प्रकार की सीख इनको दिया जाता है,
सूत्रों ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले वार्ड नंबर 12के पार्षद के द्वारा इनको समझाइश दी गई थी कि मेरे वार्ड में ऐसे अवैध संचालन को बन्द करो लेकिन आज तक बंद नहीं हुआ आखिर इनको इतना संरक्षण कौन दे रहा जिसके कारण जिला प्रशासन कार्यवाही तक नहीं पा रहा है आखिर क्यों
सूत्रों ने यह भी बताया कि न इनके पास कोई दस्तावेज है न कोई कागज है फिर भी हजारों की संख्या में बच्चों को माइंड वास करके लाया जा रहा है और गैलवे कंपनी का प्रोडक्ट दिन भर उन बच्चों देकर मार्केट में बेचने के लिए घुमाया जा रहा है,
सूत्रों ने यह भी बताया कि अगर संचालन करता इनसे पैसा नहीं लेते बोलते है तो सोचो कम से कम हजारों बच्चों का खाना और रुम किराया कौन देता है सोचने वाली बात है, जहां क्लास लगाते है ये लोग निगम की और जिला प्रशाशन की कड़ी कार्यवाही बनती है लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं करता आखिर क्यों,
सूत्रों ने बताया कि यह क्लास नाम का है जब क्लास लगता है तो इन्हें यस सर नो सर के शिवा कुछ कहने का परमिशन ही नहीं है आप सोच सकते है कि यह क्लास अवैध रूप से संचालित होता, फिर भी बिलासपुर जिला प्रशाशन के जानकार अधिकारी इस पर कार्यवाही नहीं करते,
सूत्रों ने बताया कि निगम के भवन अधिकारी को इस अवैद्य संचालन पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन बिलासपुर में ऐसा कहा हो रहा है कि ऐसे अवैध संचालन को कार्यवाही कर रोका जाय और अवैध संचालन पर निगाह रखा जाय अब देखने वाली बात है जानकार अधिकारी इस अवैध संचालन पर कार्यवाही करते है या काला चश्मा लगाते है

