बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी






आपको बता दें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर हाईटेक बस स्टैंड का नगर निगम ने ठेका दे दिया है जबकि वहां ना तो वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था है फिर भी ठेकेदारों को दे दिया ठेका
सूत्रों ने बताया कि नगर निगम को जब बस स्टैंड का विकास कराना है तो स्वयं चलाना था लेकिन ठेकेदारों को दे दिया गया ठेका, बिलासपुर नगर निगम के अधिकारी बिलासपुर बस स्टैंड को आगे बढ़ाना नहीं चाहते है जिसके चलते ये सब कदम उठा रहा है
सूत्रों ने बताया पार्किंग ठेकेदारों के द्वारा चारो तरफ से बॉस बल्ली बिछा कर पैक कर दिया गया है कोई भी आए तो अंदर जाने के पर्ची कटाए फिर अंदर जाय, यह पार्किंग बसों के लिए है कि आम लोगों के लिए न कोई नोटिस लगा है न कोई rs लिस्ट लगा ये कैसी पार्किंग है इससे साफ साबित हो रहा है कि ठेका लो मनमानी करो इससे आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही
लेकिन सोचने का विषय है सुशासन की सरकार में व्यवस्था की कमी बस स्टैंड बिलासपुर ने नजर आती है छत्तीसगढ़ में दूसरे नंबर का बड़ा शहर बिलासपुर है जहां निगम ने बस स्टैंड बिलासपुर का विकास के छेत्र में विशेष ध्यान नहीं दिया बिल्डिंग का डेंटिंग पेंटिंग कराने के बाद तुरंत स्टैंड का ठेका कर दिया ये नगर निगम बिलासपुर है
सूत्रों ने बताया जहां लोग बैठे है बस का इंतजार करते वहां न तो छाया है न तो पीने का पानी है नगर निगम को इसकी सुध नहीं है जबकि बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहते है उसके बाद भी कोई फड़क नहीं पड़ता अब देखने वाली बात है इस पर क्या ठोस कदम उठाता है नगर निगम

