बस्तर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

पंडित विनायक शर्मा पहुंचे बस्तर बस्तर में हुआ भव्य स्वागत
भगवान श्री राम के वनवास का दंडकारणीय आज का बस्तर जहां पहुंचे हैं सनातन संकल्प 2025 की हुंकार को लेकर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे पंडित विनायक शर्मा के स्वागत में सर्व आदिवासी समाज के दशरथ कश्यप भाजपा नेता पूर्व विधायक राजाराम तोड़म शाहिद बजरंग दल विश्व हिंदू आरएसएस के कार्यकर्ता मौजूद थे साथ ही सच बेधड़क न्यूज़ चैनल के छत्तीसगढ़ ब्यूरो शरद सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे 28 अप्रैल को पंडित विनायक शर्मा की सनातन संकल्प 2025 की सभा पौराणिक तीर्थ स्थान मिशनार में होगी

