बिलासपुर शिव तिवारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दलालों ने लगभग 3 महीनों से सिरगिट्टी वार्ड नंबर 10के तालाबों से 10000हजार गाड़ी मिट्टी निकालकर बेच रहा है जिस पर खनिज विभाग ने दिखावे की कार्यवाही की थी, कार्यवाही के बाद बिना डर भय के दिन और रात लगातार मिट्टी निकालकर बेचना शुरू किया वह समझ गया मेरे अब्बाहुजूर का आशीर्वाद है मुझे डरने की जरूरत नहीं है, ऐसा सोच के 10हजार गाड़ी मिट्टी बेच दिया अब सोच लीजिए
सूत्रों ने बताया कि भाजपा सरकार सुशासन की सरकार है जो अवैध उत्खनन को रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है उसके बाद भी बिलासपुर के अधिकारी इस पर अमल क्यों नहीं कर रहे है,
सूत्रों ने कहा क्या जिला प्रशाशन 10हजार गाड़ी मिट्टी का राल्टी दलालों से लेगा या उस पर और उत्खन करो हम तुम्हारे साथ है कहेगा, यह सोचने का विषय है,
सूत्रों ने यह भी कहा कि इस अवैध मिट्टी के उत्खन पर हाइकोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे अवैध उत्खनन करने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए कि जिस प्रकार से पानी का लेबल घटते जा रहा है और पानी की समस्या बढ़ते जा रही है
सूत्रों ने कहा इस पर कार्यवाही होती है कि नहीं देखने वाली बात है 2दिन मिट्टी और निकलेगा उसके बाद बंद हो जाएगा

