बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

बिलासपुर , अरपापार को पृथक नगर निगम बनाये जाने की माँग को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवम् अरपापार के दस हज़ार नागरिकों के हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र ज़िला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल को सौंपा साथ ही सौ मीटर कपड़े पर किए गए हज़ारों लोगों के हस्ताक्षर युक्त समर्थन को ज़िलाधीश को दिखाया गया ।
मंच के संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि अरपा पार को पृथक नगर निगम बनाये जाने की माँग विगत तीस वर्षों से की जा रही है , उपेक्षित अरपापार में सदैव से नागरिक सुविधाओं की कमी रही है । 22 वार्ड वाले तेज़ी से फैलने वाले इस छेत्र में आसपास के पंचायतों को शामिल किया गया था , उन गावों की स्थिति तो और भी बदतर हो चुकी है जिसका मुख्य कारण जानबूझकर इस छेत्र की उपेक्षा किया जाना है । अगर अरपापार को पृथक नगर निगम बनाया जाता है तो यहाँ विकास द्रुत गति से होगा साथ ही व्यवस्थित राजस्व की प्राप्ति के संसाधन बनेंगे तथा यहाँ से लगे ग्राम पंचायत सेंदरी, रमतला, बैमा , नगोई, परसाही, लगरा, चिल्हाटी, फ़रहदासहित कुछ ग्रामोंको नये अरपापार निगम में शामिल कर नये नगर निगम को वृहत आकार दिया जा सकता है एवम् अरपापार जो कि वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है यहाँ के विकास को एक नई दिशा मिलेगी तथा स्वयं के अस्तित्व बनाने में सफल होगा । अरपापार पृथक नगर निगम की जनापेछित माँग है जो कि वर्षों से लंबित है , इस माँग को पूरा किया जाना जनभावनाओं का सम्मान होगा । नगर विधायक जो कि संभावित मंत्री हैं उन्हें भी इस माँग को सरकार से पूरी कराने में भगीरथ प्रयास करना चाहिये क्योंकि अपने चुनावी घोषणा पत्र में अरपापार को नगर निगम का दर्जा दिलाने की बात कही थी , परंतु उनके द्वारा इस दिशा कोई भी तरह का प्रयास दिखाई नहीं दे रहा है यह दुर्भाग्यजनक है ।
आज ज्ञापन देने वालों में मुख्यतः अमित तिवारी , गोपाल दुबे , देवेंद्र मिश्रा , जुहुर अली , रमेश सोनकर , लाम केशरी , अमित सनकार , दिलकैश कौशिक सहित भारी संख्या में नागरिक सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता शामिल थे ।
(अमित तिवारी )
संयोजक , नागरिक सुरक्षा मंच , बिलासपुर ।

