बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

21 वीं ऑल इंडिया रेनबुकान कराटे चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ ने मारी बाजी
बैतलपुर : छत्तीसगढ़ ने 21वीं अखिल भारतीय रेनबुकान कराटे डो चैंपियनशिप में मचाई धूम,,34 पदक जीतकर देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
देहरादून में सम्पन्न हुई 21 वीं अखिल भारतीय रेनबुकान कराटे डो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे देश में पहला स्थान हासिल करते हुए कुल 34 पलक जीते। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के द्वारा किया गया।
राज्य के मुख्य प्रशिक्षक सेन्सेई रमाकांत एस. मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने अनुशासन,कौशल और आत्मबल का परिचय देते हुए देश भर की टीमों के बीच सबसे अधिक पदक प्राप्त किए।
टीम में शामिल खिलाड़ी नेमस साहू, दिनेश वर्मा, पीयूष साहू, देवराज साहू,पूनम साहू, अंजली साहू, देवराज साहू,अभिषेक पाटले,समर शास्त्री, दामिनी साहू, खुशबू साहू, कुंती पाल एवं चंद्रदेव सिंह ने काता और कुमीते दोनों वर्गों में अपने दमदार प्रदर्शन से स्वर्ण,रजत और कांस्य पदकों की झड़ी लगा दी।
मुंगेली जिले से प्रशिक्षक बहोरन वर्मा और रायपुर जिले से प्रशिक्षक नेमस साहू के मार्ग दर्शन में टीम ने अनुशासित और प्रभावशाली तकनीक का प्रदर्शन किया।

