बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

जय बैगा बाबा खेल विकास समिति शिवतराई कोटा जिला बिलासपुर छ, ग,में ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता का 15/06/2025 को समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति के सचिव व प्रदेश महासचिव छ, ग,सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग श्री राजीव कुमार ध्रुव जी रहे।एवं अपने उद्बोधन में कहा कि आज जितने भी जय बैगा बाबा खेल विकास समिति के खिलाड़ी हैं वह सब सीनियर कोच श्री इतवारी राज की जी देन हैं, राज जी वनांचलों, के बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर काबिल,एवं होनहार खिलाड़ी बना रहे जो भारत देश के विभिन्न राज्यो में जाकर अनेक मैडल ला रहे हैं इससे हमारे जय बैगा बाबा खेल कूद विकास समिति के साथ ही हमारे बिलासपुर जिले ,व हमारे प्रदेश छ, ग, का नाम रोशन कर रहे हैं।कुछ बच्चे को छ, ग,राज्य खेलअलंकरण से नवाजा गया हैं श्री विकास गंधर्व 37वी राष्ट्रीय खेल गोवा,सुश्री सुलोचना राज 38 वी उत्तराखण्ड ,कुबेर जगत,नकुल,कुछ खिलाड़ियों को खेलो इण्डिया खेलो के तरफ से छात्रवृति मिल रही है जो हमारे समिति के लिये गर्व की बात है।खेल ग्राम शिवतराई में ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिता में सीनियर बालक में प्रथम विकास,द्वितीय अजय,तृतीय आशीष सीनियर बालिका में सुलोचना प्रथम,पायल द्वितीय, जूनियर बालक में प्रियांशु प्रथम,हरेंद्र द्वितीय, योगेश तृतीय रहे जूनियर बालिका में कु,नंदनी प्रथम,कु,सिमरन द्वितीय, कु भुपेन्द्री तृतीय सब जूनियर में नितेश प्रथम,सिद्धार्थ द्वितीय, आयन तृतीय रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव जी कहा कि बच्चों को समिति के तरफ़ से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया इस बात सुनकर बच्चो के चेहरे पर मुस्कान आ गई साथ ही सभी गांव वाले एवं अधिकारी कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता से आर्थिक सहयोग करने की अपील की जिससे खिलाड़ीयो को पौस्टिक भोजन एवं अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध हो सके समिति केअध्यक्ष श्रीमती वंदना उइके जी ने वीडियो क्रांफ्रेंस के ज़रिए खिलाड़ियों को आशिर्वाद दिए।अंत मे सभी बच्चों के लिये उज्जवल भविष्य की कामना की,।इस कार्यक्रम के संचालन समिति के कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार श्याम जी द्वारा किया गया इस अवसर श्री इतवारी राज जी सीनियर कोच,श्री वेद सिंह मरकाम जी संरक्षक, डॉ चंद्र शेखर उइके जी संरक्षक,श्री अभिलाषा राज जी कोच,श्री देव सिंह पोर्ते जी समिति सदस्य,श्रीमती राजिम मरावी जी सदस्य,कु,बिंदेश्वरी जी सदस्य,डॉ कौशल मरावी जी प्रांतीय संयुक्त सचिव युवा प्रभाग,श्री लव सिंह सिदार युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष,श्री मुकेश मरावी ,दीपक मरकाम,खगेश पोर्ते, संजय मरावी,दिलीप ध्रुव जनपद सदस्य तखतपुर,संतोष ध्रुव ब्लाक अध्यक्ष तखतपुर छ, ग,सर्व आदिवासी समाज डॉ सिदार,जी,बड़ी संख्या में ग्रामीण जन,एवं सभी खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।।


