बिलासपुर बिल्हा अरविंद मिश्रा शिव तिवारी




विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा का सघन निरीक्षण
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा श्रीमती सुनीता ध्रुव जी का सघन निरीक्षण सुबह 07:05 बजे शासकीय प्राथमिक शाला उमरियापारा,07:10 शासकीय प्राथमिक शाला गुमा,07:15 शासकीय प्राथमिक शाला बिटकुली 07:22 शासकीय प्राथमिक शाला बरतोरी ये सभी शाला बंद पाया गया।07:30 शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अमलडीहा का निरीक्षण के दौरान स्कूल में सभी शिक्षक उपस्थित मिले।08:45 शासकीय प्राथमिक शाला आवास पारा मंगला में सभी शिक्षक उपस्थित मिले 08:30 शासकीय प्राथमिक शाला बेलटुकरी में कुछ शिक्षक निरीक्षण के दौरान पहुचे ।बी,ई,ओ के द्वारा लेट लतीफ में पहुचने वाले शिक्षकों को जमकर फटकार लगाते हुए समय पर उपस्थित होने को कहा गया l उपस्थित शिक्षकों को नियमित कक्षाएं लेने,पलको से सम्पर्क कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने,साथ ही माँ के नाम एक पेड़ लगाने हेतु निर्देश दिया गया lअनुपस्थित मिले स्कुलो के शिक्षको को नोटिस जारी करने एवं एक दिन का वेतन काटने हेतु खंड प्रभारी को निर्देश दिया गया l

