जांजगीर शिव तिवारी

चलो आपको ले चलते हैं आजादी के पहले की दुनियाँ मे…..
“ग्राम पंचायत जर्वे च की सड़के कुछ यूँ ही बया कर रही”
यह एक ऐसा गाँव हैं जो जिले से केवल 1 किलोमीटर की दुरी पर हैं और यह भी जानने वाली बात हैं की इसी गाँव के खाली स्थान जिसे भाठा कहा जाता हैं वही जिले के प्रमुख मुख्य चिकत्सालय, परिवहन कार्यालय, क़ृषि विज्ञानं केंद्र, जिलापंचायत ऑफिस और भी बहुत सी प्रशासनिक इकाईयां बनी हुयी हैं..
नव निर्वाचित सरपंच एवं पंच गणों द्वारा ना जाने कितनी बार जिला प्रशासन के पास आग्रह किया गया हैं परन्तु वहां आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला…
यहाँ ना जाने कितनी बार स्कूटी बाइक चलाते लोग गिरते हैं चोट खाते हैं और कितने दुर्घटना का सामना करते हैं…
अब ग्राम के सभी निवासियों को आवाज़ उठाना पड़ेगा और अपने अधिकार के लिए आगे आना पड़ेगा..
जिला प्रशासन से आग्रह हैं की इस ओर ध्यान दे.. प्रियांश तिवारी ( आम नागरिक ग्राम जर्वे च)

