बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पॉलीथिन पूरे भारत में वेन है उसके बाद भी पान मसाला पॉलीथिन में पैक कर के पूरे भारत में राज श्री पान मसाला का संचालन कर रहा है इसके बाद भी प्रशाशन में बैठे अधिकारी खामोश है,
सूत्रों ने ये भी बताया कि छोटे दुकानदार सब्जी बेचने वाले पॉलीथिन का उपयोग करे तो कार्यवाही हो जाती है लेकिन देश में संचालित राज श्री पान मसाला फैक्ट्री पर कोई कार्यवाही नहीं होती?

सूत्रों ने ये भी कहा कि पॉलीथिन जीवन जीने के लिए नुकसान दायक है सभी जानते है उसके बाद भी राज श्री पान मसाला फैक्ट्री में करोड़ों का पॉलीथिन उपयोग किया जाता है जिला प्रशासन राज्य सरकार केंद्र सरकार इस पर संज्ञान नहीं ले रही है
सूत्रों ने ये भी बताया कि ऐसे संचालन पर पूरी तरह से वेन लगाना चाहिए लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती इसका मतलब क्या समझे सरकार गरीबों का ही चालान काटेगी या ऐसे गतिविधि स्थापित करने वाले और पॉलीथिन का करोड़ों का उपयोग करने वाले राज श्री पान मसाला फैक्ट्री पर भी कार्यवाही करेगी, की नहीं सोचने का विषय है,
सूत्रों ने ये भी कहा कि सब जानते है राज श्री पान मसाला फैक्ट्री में तंबाखू का अवैध संचालन है उसके बाद भी कोई देखने तक नहीं जाता और कोई कार्यवाही नहीं करता,
सूत्रों ने ये भी बताया कि अगर किसी विभाग से अधिकारीयो का टीम छापा मारी करने के लिए आने वाले है उससे पहले इन्हें पता चल जाता है और सब फैक्ट्री से नदारद हो जाते है, इसका मतलब क्या समझे कि शासन प्रशाशन से बड़ा लिंक है इनका नहीं तो इस राज श्री पान मसाला फैक्ट्री के ऊपर जांच कमीशन बैठनी चाहिए और कितने प्रोडक्शन का परमिशन है फैक्ट्री कितने घंटे चलती है फैक्ट्री में मान लो कोई दुर्घटना होती है तो क्या व्यवस्था है सेफ्टी जोन है कि नहीं कर्मचारियों को धूल डस्ट से बचने के लिए क्या व्यवस्था है कि नहीं कितने लोगों का परमिशन है और कितने लोग कार्य करते है इन सभी विषयों पर जांच करने की आवश्यकत है,

