बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज श्री पान मसाला फैक्ट्री जो अवैध रूप से बिना परमिशन के तंबाखू परोस रहा है उसके बाद भी जानकार अधिकारी खामोश बैठे है कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है जिससे फैक्ट्री प्रबंधन का डर शासन प्रशासन का खत्म होते हुए नजर आ रहा,
सूत्रों के हवाले से छत्तीसगढ़ और केंद्र में सुशाशन की सरकार है उसके बाद भी इस प्रकार का कृत्य अशोभनीय नजर आ रहा है अगर प्रशाशन का डर नहीं है जिसके चलते कम समय का परमिशन होते हुए 24घंटे संचालन किया जा रहा है,
सूत्रों ने बताया कि पहले छोटी फैक्ट्री संचालित थी जिसका जन सुनवाई हुआ था सिस्टम से लेकिन वहीं दूसरे जगह बगैर जन सुनवाई के बड़ी फैक्ट्री संचालित कर दी गई और वहां रहने वाले लोगों से पूछा तक नहीं गया ये किस प्रकार की तानाशाही है जहां ऐसे अवैध रूप से कार्य करने वाले राज श्री पान मसाला फैक्ट्री को किसी का डर नहीं, आखिर इतनी ताकत इनको कौन दे रहा है पर्दे के आगे या पीछे से सोचने वाली बात है,
सूत्रों ने ये भी बताया कि पर्यावरण में पान मसाला का दुर्गंध भी चारो तरफ फैला रहता है सांस लेने से घुटन सी होती है जिसके चलते दमा टी वी कैंसर जैसे बीमारी का होने का डर बना रहता है, जिसके बाद भी बड़ी फैक्ट्री को शासन प्रशाशन को रोकना था और वह चालू हो गया ये कैसी न्याय व्यवस्था है समझ में नहीं आता,
सूत्रों ने ये भी बताया राज श्री पान मसाला फैक्ट्री पर शासन प्रशाशन ध्यान नहीं दे रहा है हाइकोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए ताकि गरीब जनता का भला हो सके हाइकोर्ट को इस पर ठोस से ठोस कारवाही करनी चाहिए,

