बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



सूत्रों से मिली जानकारी के सिरगिट्टी साईं मंदिर के पास fm के द्वारा बड़ी बिल्डिंग बनाने का कार्य चालू कर छोड़ दिया गया है जहां लगभग 20फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है जहां जलभराव के कारण गड्ढे की गहराई नहीं दिख रहा है, जहां कोई भी घटना घट सकती है लेकिन बिल्डिंग बनाने वालो का कोई ध्यान नहीं,
लेकिन इस पर नगर निगम को संज्ञान लेना था लेकिन आज तक संज्ञान नहीं लिया गया यहां जब कोई घटना घटित होने के बाद नगर निगम नींद से जागेगा यह सोचने का विषय है,
अब देखने वाली बात है कि इस खबर के लगने के बाद नगर निगम इस पर क्या कार्यवाही करती है या मुकदर्शक होके घटना घटने का इंतजार करती है

