सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी साईं मंदिर के पास fm स्काई टावर का निर्माण चल रहा था जिसका काम लंबे समय से बंद पड़ा है, वही एक मवेशी विचरण करते टावर के अंदर पहुंच गया और उसकी जल भराव में डूबने से मृत्यु हो गई,
वहीं आसपास रहने वाले लोगों ने टावर के अंदर से मृत मवेशी को निकालकर दूसरे जगह डाल दिए लेकिन fm स्काई टावर की इस प्रकार की घोर लापरवाही सामने आई है अब देखने वाली बात है कि शासन प्रशाशन इस पर क्या कार्यवाही करती है
बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



