बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया
बिलासपुर, 15 अगस्त 2025सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही देशभक्ति पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त) श्री एस.के. पांडे उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री रितेश मसीह और श्री सुरेन्द्र चित्रकार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण से हुई, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई। प्राचार्य श्री जे.एस. हुंडल ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। शाला नायिका एवा ओशीन मसीह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें आइंस्टीन हाउस द्वारा ‘देश रंगीला रंगीला’ गीत, मोंटेसरी वर्ग द्वारा फैंसी ड्रेस शो, गैलीलियो हाउस द्वारा ‘मेरा कर्मा तू’, प्राथमिक और मध्य वर्ग के छात्रों द्वारा समूह नृत्य, कलाम हाउस द्वारा ‘मेरा मुल्क मेरा देश’ और न्यूटन हाउस द्वारा ‘हम हिंदुस्तानी’ के साथ-साथ एक नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति शामिल रही।
शाला। नायक अक्षत टंडन, कक्षा द्वितीय की छात्रा अग्रिमा श्रीवास्तव, कक्षा चतुर्थ के छात्र विहान शर्मा, प्राची सिंह और राकेश राजपूत सर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्राचार्य श्री जे.एस. हुंडल ने अपने संबोधन में छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना की, देश की सुरक्षा के लिए रक्षा बलों के महत्व पर बल दिया, आंतरिक चुनौतियों जैसे पर्यावरण स्वच्छता पर प्रकाश डाला और छात्रों को प्लास्टिक उपयोग में कमी लाने, पर्यावरण जागरूकता फैलाने और हेलमेट पहनने की शपथ लेने का आग्रह किया।
मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त) श्री एस.के. पांडे ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के समय 2% जीडीपी से आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने तक की यात्रा का उल्लेख किया, कोरोना जैसी चुनौतियों का सामना करने में भारत की सफलताओं पर प्रकाश डाला और बच्चों को भारत का भविष्य बताया।
रायपुर में प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ।
इस अवसर पर
प्राचार्य श्री जे.एस. हुंडल,
मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त) श्री एस.के. पांडे,
विशिष्ट अतिथि श्री रितेश मसीह और श्री सुरेन्द्र चित्रकार,
उप प्राचार्या श्रीमती रंजन बहादुर,
प्रधानाध्यापिका श्रीमती ए. ललिता,
शिक्षकगण और छात्रगण उपस्थित थे।

