बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

प्रदेश भर में भारतीय स्टेट बैंक और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय बिलासपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी बिलासपुर श्री राजेंद्र जैसवाल जी, एडिशनल एसपी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट श्री अनुज कुमार जी, भारतीय स्टेट बैंक, बिलासपुर मॉड्यूल के उप महाप्रबंधक श्री आलोक रंजन जी और क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर श्री अविनाश सोनी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को लोगों के साथ साझा किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल डिजिटल वैन को जिले में रवाना किया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता
नुक्कड़ नाटक एक प्रभावी माध्यम है जो लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं के बारे में शिक्षित करने में मदद कर सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस विभाग से एडिशनल एसपी बिलासपुर श्री राजेंद्र जैसवाल जी और एडिशनल एसपी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट श्री अनुज कुमार जी उपस्थित रहे। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक से उप महाप्रबंधक श्री आलोक रंजन जी और क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर श्री अविनाश सोनी जी भी उपस्थित रहे।
मीडिया से बातचीत
एडिशनल एसपी बिलासपुर श्री राजेंद्र जैसवाल जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रशासनिक कार्यालय बिलासपुर के उप महाप्रबंधक श्री आलोक रंजन जी ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए साइबर सुरक्षा अभियान के उद्देश्यों और इसके महत्व के बारे में बताया।
इस अभियान के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं के बारे में शिक्षित किया गया। हमें उम्मीद है कि यह अभियान लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।

