बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

बिलासपुर कंचन बिहार सिरगिट्टी में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में पुनः विराजे गणेश जी महराज

नीलेश द्विवेदी ने बताया कि ईश्वर की असीम कृपा एवम् कंचन बिहार कालोनी वालो की सहयोग से भगवान विघ्न हरता विराजे है जिसमें मोहल्ले में खुशी का माहौल है और मोहल्ले वासी गणेश भगवान में भक्ति में डूबे हुए है,

नीलेश द्विवेदी ने यह भी बताया कि हमारा कालोनी ही हमारी समिति है हमारे समिति में कोई अध्यक्ष उपाध्यक्ष नहीं है इसी कारण से हम लोग सभी मोहल्ले वासियों की सहयोग से कार्य करने में सफल होते

