बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

GST स्लैब में जनहितकारी परिवर्तन के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद-द्रोण
बिल्हा/बिलासपुर-
भारतीय जनता पार्टी बिल्हा विधानसभा के मीडिया प्रभारी द्रोण सोनकलिहारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि –
1 जुलाई 2017 से लागू वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लेकर हाल ही में सम्पन्न हुई 48वीं GST काउंसिल की बैठक में लिए गए ऐतिहासिक एवं जनहितकारी निर्णय से समूचा भारतवर्ष प्रसन्न है।
22 सितम्बर 2025 से लागू किए जाने की घोषणा इन नये बदलावों से आम उपभोक्ताओं, छोटे व्यवसायियों एवं उद्योग जगत को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने जो GST स्लैब में सरलीकरण निश्चित रूप से आर्थिक वृद्धि को गति देंगे और जनता को राहत प्रदान करेंगे।
कृषि,स्वस्थ्य,शिक्षा,डेली नीड्स की वस्तुएं,घरेलु उपकरण में टैक्स की दरों को कम करने व मुक्त करने एवं gst से 12%,28% के स्लैब को खत्म करने सिगरेट मादक द्रव्यों व विलासिता की वस्तुओं में 40% टैक्स रोपित करने से जनहितकारी इस पहल से आमजनो को राहत मिलेगी सुविधाओं व खपत में बढ़ोतरी से अर्थव्यवस्था के संदर्भ में स्वगतयोग्य निर्णय।
इस निर्णय से यह साबित होता है कि मोदी सरकार का हर कदम जन-जन के हित में है।
हम सभी कार्यकर्ता और आमजन वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी तथा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देते हैं।

