बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज श्री पान मसाला फैक्ट्री बिलासपुर सिरगिट्टी में सैकड़ों मजदूर और सुरक्षा गार्ड काम कर रहे सभी छेत्र ठेके में चल रहा है लेकिन शासन के द्वारा जारी नियम और कानूनों का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है उसके बाद भी यहां कोई कार्यवाही नहीं हो रही है क्यों,
क्या राज श्री पान मसाला के साथ तंबाखू पैकिंग कर के परोसा जा रहा है लेकिन ड्रग एंड फूड विभाग से पूछे तो बताया कि तंबाखू का परमिशन नहीं है फिर भी तंबाखू परोसा जा रहा है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं क्यों सरकार ऐसे अवैध कार्यों पर कार्यवाही क्यों नहीं करा रहा है,
सूत्रों ने ये भी बताया न तो स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है न तो कोई सुविधा दिया जा रहा है आखिर क्यों शासन प्रशाशन चुप्पी साधे क्यों बैठा है
सूत्रों के बताने के बाद पर्यावरण विभाग से पूछने पर भी कोई जवाब नहीं आखिर चल क्या रहा है अवैध संचालन पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है अधिकारी
क्या शासन प्रशाशन अवैध संचालन को बढ़ावा देना गलत है जब इस प्रकार गतिविधि के चलने से नुकसान जनता का है
सूत्रों ने ये भी बताया कि आसपास में चावल दाल पोहा ब्रेड मछली आदि की फैक्ट्री है जहां से पूरे मार्केट में समाने जाती है और राजश्री पान मसाला की बड़ी फैक्ट्री संचालित होने के बाद आसपास में रहने वालो की मुसीबत बढ़ गई है दिन भर पान मसाला की खुशबु से आसपास पर्यावरण दूषित हो जा रहा है लेकिन फिर भी अधिकारियों को इस बात की सुध तक नहीं है
लोगों की जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है अब देखने वाली बात है कि इस खबर के बाद शासन प्रशाशन कार्यवाही करती है या आशीर्वाद देती है

