बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



आपको बताते चले तिफरा सिरगिट्टी को जोड़ने वाला ब्रिज आज कल मौत का ब्रिज बना हुआ है जहां आय दिन दुर्घटना होते रहती है, क्योंकि ब्रिज के ऊपर खंभे तो है लेकिन लाइट नहीं है,
जहां ब्रिज के ऊपर जगह जगह गड्ढे है और रात में पूरा अंधेरा रहता है ये बाई पास रोड है जहां सैकड़ों इंडस्ट्रीज है जिसमें बड़ी बड़ी गाड़ियां चलती है उसके बाद भी ब्रिज के ऊपर खंभे पर लाइट नहीं लगा पा रही है जिला प्रशाशन सोचने का विषय है
वहां रहने वाले लोगों ने बताया यह मौत का ब्रिज है यहां आय दिन घटना घटते रहती है उसके बाद भी ब्रिज के ऊपर मरम्मत और खंभे में लाइट नहीं लगाते और लोगों की जान माल की चिंता शासन प्रशाशन को नहीं है जिसके चलते इस ब्रिज पर विकास कार्य नहीं होता,
लोगो ने ये भी कहा सिरगिट्टी छेत्र इंडस्ट्रियल छेत्र है उसके बाद भी इस ब्रिज का विकास नहीं हो पा रहा अगर इस पर विकास नहीं करना है तो इस ब्रिज के ऊपर शासन प्रशाशन को बोर्ड लगा देना चाहिए सावधान यह ब्रिज खतरनाक है
आज लंबे समय से इस ब्रिज के ऊपर लाइट नहीं लगी है जिससे आय दिन दुर्घटना घटते रहती है अब देखने वाली बात है कि जिला प्रशाशन इस पर संज्ञान लेकर क्या ब्रिज के ऊपर मरम्मत कराती है या इसे ठंडे बस्ते में डालती है

